0
माइक्रोसॉफ्ट भी अब अपने उत्पाद मुफ्त में उपलब्ध कराने लगा है ऐसे में अगर आपको माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस मुफ्त में उपयोग करने मिले वो भी ऑनलाइन यानि आप कही से भी किसी कंप्यूटर से भी अपनी ऑफिस फाइल को बना, एडिट और प्रिंट कर सकते हैं ।
ये हैं माइक्रोसॉफ्ट की वेब एप्प्स सुविधा जिसमें आप ऑनलाइन ऑफिस अप्लिकेशन जैसे वार्ड, एक्सेल, पॉवर पॉइंट का उपयोग बिलकुल मुफ्त कर सकते हैं । आपको जरुरत होगी तो बस एक Microsoft Live (Hotmail) मेल अकाउंट की और इंटरनेट कनेक्शन की ।
आपको कर्ण इतना है की माइक्रोसॉफ्ट वेब एप्प्स की वेबसाइट
http://office.microsoft.com/web-apps/
पर जाएँ और फिर Get Started Free बटन पर क्लिक करें ।
आप एक नए पेज पर पहुंचेंगे जहाँ आपको Skydrive अकाउंट में लोगिन करने कहा जायगे यहाँ आपको Microsoft Live मेल आईडी पासवर्ड की जरुरत होगी अगर आपके पास अकाउंट नहीं है तो यहाँ आपको नया अकाउंट बनाने का भी विकल्प मिल जाएगा ।
लोगिन करने के बाद आप वेब एप्प्स पेज पर पहुचेंगे यहाँ आपको कुछ आइकन्स दिखाई देंगे
कुछ इस तरह । ये अलग आइकन आपको अलग ऑफिस अप्लिकेशन उपयोग करने की सुविधा देंगे ।
अब आप माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस का उपयोग मुफ्त और ऑनलाइन कर सकते हैं, जब चाहे जहाँ से भी चाहें ।
0Awesome Comments!