0
नार्वे की सोफ्टवेयर कंपनी ओपेरा ने हाल ही में अपने वेब ब्राउजर 10.62 का फाइनल संस्करण पेश किया है। कंपनी ने इसे दुनिया का सबसे तेज वेब ब्राउजर होने का दावा किया है। कंपनी पहले भी 10.62 वर्जन रिलीज कर चुकी है लेकिन ओपेरा का कहना है कि नया वर्जन पिछले से 50 फीसदी तेज है। ओपेरा कम नये वर्जन मे कई नए फीचर्स जोडे गए है। मसलन नया वर्जन आपको वेबएमएक वीडियो चलाने की सुविधा देता है। वेबएमएक वीडियो फॉरमेट है जिसके जरिए हाई क्वालिटी के वीडियो रायल्टी फ्री मुहैया कराई जाएगी।
इसे आप यहाँ से डाउनलोड कर सकते है
0Awesome Comments!