....ताकि ना हो पास्वर्ड भूल जाने का झंझट

0
क्या आप हर वेबसाइट के अलग-अलग यूजर नाम व पास्वर्ड याद रखने से बचना चाहते हो ?
अक्सर हर वेबसाइट के अलग यूजर नाम व पास्वर्ड आपको लोग इन करते समय कनफ्युज करते है और बार बार उन्हें लोग इन करना माथा पच्ची का काम लगता है! इस समस्या का समाधान इंटरनेट
पर पासवर्ड मैनेजर के पास है!

इनमें से कुछ वेबसाइट तो आपके लिए हर एप्लिकेशन के पासवर्ड को सेव रखती है,जबकि कुछ आपको पासवर्ड क्रीएट करने का यूनीक फार्मूला बताती है! लेकिन आपके लिए 'वनआईडी' नमक वेबसाइट अलग सुविधा लेकर आई है!
मुफ्त सेवा देने वाली इस वेबसाइट कि मदद से आपको एक ही युजरनाम व पासवर्ड याद रखना होता है और उसके बाद यह वेबसाइट ख़ुद ही आपकी दुसरी एप्लिकेशन को साइन इन कर देती है इस वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें !

अब आपको यहाँ क्रेयट योर वनआईडी लिंक पर जाकर ख़ुद को रजिस्टर करना होगा! अब इस यूजर नाम व पास्वर्ड की मदद से जब भी आप अपना अकाउंट ओपेन करेंगे,आपकी दूसरी एप्लिकेशन इसी आईडी के आधार पर मेनेज होगी!
और इससे आपको हर एप्लिकेशन से साइन आउट होने कि जरूरत नही रहती !
सिर्फ़ वनआईडी साइन आउट ही पर्याप्त है!

आज की ये पोस्ट कैसी लगी?