जिप्ड फोल्डर को आसानी से करें अनजिप

0
अक्सर फोल्डर को ई-मेल पर शेयर करने के लिए कम्प्रेस्ड या जिप्ड किया जाता है , इ-मेल पाने वाला इस तरह के फोल्डर को डाउनलोड करता है और अनकम्प्रेस्ड करता है अनकम्प्रेस्ड करने के लिए उसे खास सॉफ्टवेर की जरुरत होती है .zip और दूसरी तरह के कॉमन फॉर्मेट तो आसानी से अनकम्प्रेस्ड हो जाते है लेकिन

आजकल कई अन्य फॉर्मेट भी परचलन में है जो अनकम्प्रेस्ड होने में थोड़ी परेशानी कर सकते है इन फॉर्मेट में 7z,bar,bz2,bzip2,gz,gzip,jar,rar,tar,tbz,tdz, प्रमुख है अब एक मुफ्त ऑनलाइन यूटिलिटी की मदद आप इन्हें बिना किसी परेशानी के अनकम्प्रेस्ड कर सकते है !



यूँ करे अनकम्प्रेस्ड-


यहाँ आपको 'चूज फाइल्स' अथवा 'इंटर यूआरएल' का ऑप्शन मिलेगा जहाँ आप उस फाइल्स की लोकेशन चुन सकते है जिसे आपको अनकम्प्रेस्ड करना है यहाँ आप एक बार में 100 mb की 10 फाइल्स को चुन सकते है इसके बाद 'अपलोड क्यू' विकल्प को चुनने के बाद इसी वेबपेज पर फोल्डर और उसमे मोजूद सभी फाइल्स अनकम्प्रेस्ड दिखाई देने लगती है यह मुफ्त वेब टूल वर्तमान में प्रचलित लगभग सभी कम्प्रेस्ड फोर्मट्स को कन्वर्ट करता है