अपना वेब ब्राउजर खुद तैयार कीजिए

0
अगर आपके ऑफिस या घर मे एक कम्प्युटर पर कई यूजर्स काम करते है तो उनके सामने यह समस्या आती है कि उनके वेब ब्राउजर पर सेव पासवर्ड ऑप्शन की वजह से किसी और का ईमेल ओपन हो जाता है जिससे आपके गुप्त अकाउँट खुल जाते है या बुकमार्क और हिस्ट्री के ऑप्शन मे भी सभी यूजर्स की एंट्री अलग-अलग नहीँ रहती है इसलिए कितना अच्छा हो कि सभी यूजर्स के लिए एक अलग वेब ब्राउजर हो और वे उनमेँ अपने पर्सनल पासवर्ड या बुकमार्क सेव कर सकेँ। अब यह बहुत आसान और सम्भव हो गया है क्योकि इन्टरनेट पर कुछ वेबसाइट्स एसी हैँ जिनकी मदद से आप आसानी से अपने लिए एक पर्सनल वेब ब्राउजर तैयार कर सकते है।
इसलिए आज मैँ आपके लिए एसी हि एक वेबसाइट लेकर आया हु जिसमेँ आप अपनी पसंद के हिसाब से अपना ब्राउजर तैयार कर सकते है।
इसके लिए सबसे पहले आप उस वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक किजिए www.makemybrowser.com साइट खुलने पर आपको इसमेँ स्टार्ट नाउ का ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक करेँगे तो आपसे आपके ब्राउजर के लिए एक नाम और एक पिक्चर मांगेगा (यह पिक्चर आपके ब्राउजर के शॉर्टकट के रूप मे डेस्कटॉप पर दिखाई देगी, जिस प्रकार Mozila firefox कि दिखाई देती है) इसके बाद यह आपसे पुराने बुकमार्क को स्टोर करने का ऑप्शन मांगेगा और अगले क्लिक पर यह आपको आपका पर्सनल ब्राउजर डाउनलोड करने का ऑप्शन दे देगा। यह ब्राउजर गूगल क्रोम की तरह का होगा क्योकि इसमेँ उसी क्रोमियम स्क्रिप्ट का इस्तेमाल किया गया है जिससे गूगल क्रोम डवलप हुआ है। इस प्रकार आप कईँ ब्राउजर बनाकर उन पर एक साथ बहुत सारे ईमेल भी ओपन कर सकते हैँ।